मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था व पुनर्निर्माण पर की समीक्षा बैठक
देहरादून, 8 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शासकीय आवास पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में आपदा प्रभावितों को मानक अनुसार त्वरित सहायता राशि देने, किसानों के नुकसान का शीघ्र आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजने तथा नदी-नालों के किनारे किसी भी निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कें पंद्रह दिनों के भीतर पूरी तरह दुरुस्त की जाएं ताकि तीर्थयात्रियों को कोई समस्या न हो। साथ ही धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने और उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
गौ-तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर इस गंभीर अपराध पर कठोरतम कार्रवाई करने की भी मुख्यमंत्री ने बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे प्रदेश में बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने की योजना पर भी जोर दिया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने 1905 सीएम हेल्पलाइन की नियमित समीक्षा पर बल देते हुए अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्यों को पारदर्शिता, तत्परता और जनता हित के अनुरूप निष्पादित किया जाए।