उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, दो दिन बाद मानसून की विदाई
देहरादून: उत्तराखंड में इस साल मानसून ने जमकर कहर बरपाया। प्रदेश भर में सिर्फ सितंबर माह में ही सामान्य से 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश के आंकड़े बताते हैं कि बागेश्वर जिला सबसे आगे रहा, जहां 25 सितंबर तक 429 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 251 फीसदी ज्यादा है। वहीं, देहरादून जिले में अब तक 450.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 121 फीसदी अधिक है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अब प्रदेश में दो दिन के भीतर मानसून की पूरी तरह विदाई हो जाएगी। इसके बाद मैदानी इलाकों में तेज धूप और गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। हालांकि पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला 28 सितंबर तक जारी रह सकता है।
बीते दिनों धूप खिलने से मैदानी इलाकों का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक बढ़ गया। इसका असर रात के न्यूनतम तापमान पर भी पड़ा, जिससे दिन में उमस और रात में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है।
हरिद्वार समेत कई मैदानी जिलों से दक्षिण-पश्चिम मानसून पहले ही लौट चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में प्रदेश के शेष हिस्सों से भी मानसून की विदाई हो जाएगी। वहीं, बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।