दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा पर उत्तराखंड परिवहन निगम चलाएगा फेस्टिव स्पेशल बसें, 19 से 29 अक्टूबर तक व्यवस्था लागू

Our News, Your Views

दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा पर उत्तराखंड परिवहन निगम चलाएगा फेस्टिव स्पेशल बसें, 19 से 29 अक्टूबर तक व्यवस्था लागू

देहरादून। दीपावली और अन्य त्योहारी पर्वों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने विशेष बस सेवाओं की घोषणा की है। निगम मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार 19 से 29 अक्टूबर तक सभी डिपो को अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

निगम के महाप्रबंधक (संचालन) क्रांति सिंह ने बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है। इसको देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, टनकपुर, रामनगर और नैनीताल सहित राज्य के सभी डिपो को दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, रुड़की, मुजफ्फरनगर जैसे प्रमुख मार्गों पर फेस्टिव स्पेशल बसें संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

18 अक्टूबर तक पूरी होंगी तैयारियां

महाप्रबंधक ने बताया कि सभी डिपो अपने कार्यशालाओं में बसों की तकनीकी जांच और मरम्मत का कार्य 18 अक्टूबर तक पूर्ण करेंगे। 19 से 29 अक्टूबर तक डिपो सहायकों को आउटस्टेशन ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा, ताकि यात्रियों की मांग के अनुसार तुरंत अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई जा सकें।

बस अड्डों पर विशेष निगरानी दल तैनात

त्योहारी अवधि में देहरादून आईएसबीटी, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, नैनीताल, टनकपुर और रामनगर में विशेष पर्यवेक्षण दल तैनात किए जाएंगे। ये दल बस संचालन की निगरानी करेंगे और भीड़ नियंत्रण में सहयोग करेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी।

चालक-परिचालकों को कड़े निर्देश

निगम ने पर्व अवधि में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी चालक और परिचालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी बस बाईपास मार्ग से संचालित नहीं होगी, बल्कि प्रत्येक निर्धारित डिपो पर पहुंचकर यात्रियों को सेवा देगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

ऑनलाइन बस सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित

महाप्रबंधक ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी कारणवश ऑनलाइन बुकिंग वाली बस सेवाएं स्थगित न हों। इसके लिए पहले से ही बैकअप बसों और कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी। जहां आवश्यकता होगी वहां अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंचाना परिवहन निगम की प्राथमिकता बताई गई है। निगम का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और निगम की आय में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में अतिरिक्त बस सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की जाएंगी।


Our News, Your Views