उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में देहरादून में, स्थापना दिवस के 25 साल पर भव्य कार्यक्रमों की तैयारी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर राजभवन से विधानसभा सचिवालय को स्वीकृति मिल गई है। इस संबंध में अधिसूचना रविवार 19 अक्टूबर की सुबह जारी की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पुष्टि करते हुए कहा कि विधानसभा सचिवालय ने विशेष सत्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशेष सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
स्थापना दिवस पर प्रदेश में होंगे विशेष आयोजन
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 9 नवंबर को पूरे प्रदेश में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार बड़े स्तर पर समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इन कार्यक्रमों में देशभर से विशिष्ट अतिथि और वीर सैनिक भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी करेंगे सैन्य धाम का उद्घाटन
राज्य स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आयोजन देहरादून में प्रस्तावित है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिरकत करने की संभावना है। प्रधानमंत्री 9 नवंबर को देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम का उद्घाटन करेंगे। यह धाम उत्तराखंड के शहीद सैनिकों की स्मृति को समर्पित है और इसे गढ़वाल रेजिमेंट की वीरता और सैन्य परंपरा का प्रतीक बताया जा रहा है।
राष्ट्रपति का कार्यक्रम अभी प्रतीक्षारत
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी स्थापना दिवस कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया है। हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तक अंतिम रूप नहीं ले पाया है। राज्य सरकार की ओर से औपचारिक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
विधानसभा का यह विशेष सत्र और स्थापना दिवस समारोह उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है, क्योंकि राज्य अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है। राज्य सरकार ने आयोजनों को यादगार और भव्य बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं।