हल्द्वानी में गोवंश अवशेष मिलने से चार घंटे हंगामा, सीसीटीवी में कुत्ता अवशेष लाता दिखा; पुलिस-प्रशासन ने स्थिति संभाली

Our News, Your Views

हल्द्वानी में गोवंश अवशेष मिलने से चार घंटे हंगामा, सीसीटीवी में कुत्ता अवशेष लाता दिखा; पुलिस-प्रशासन ने स्थिति संभाली

हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित उजाला नगर क्षेत्र में रविवार देर रात प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना के बाद करीब चार घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। अवशेष मिलने के बाद कई युवक मौके पर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ के उग्र होने पर एक रेस्टोरेंट व कुछ वाहनों पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि बाद में सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता अवशेष उठाकर लाता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया।

कैसे भड़की तनाव की स्थिति

रविवार शाम करीब 7:30 बजे मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना फैली। कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। कई हिंदूवादी संगठन भी वहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस, सीओ व एसपी क्राइम तुरंत मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने जांच प्रारंभ कर दी।

लेकिन रात 8:15 बजे भीड़ ने बरेली रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। इसी दौरान शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पथराव हुआ और अंदर भोजन कर रहे लोग किसी तरह बाहर निकले। एक कार पर भी तोड़फोड़ की गई। पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके गए, जिसके बाद हल्का लाठीचार्ज किया गया।

सीसीटीवी ने बदल दी तस्वीर

तनाव के बीच पुलिस ने आसपास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में एक कुत्ता मुंह में अवशेष दबाए आता दिखाई दिया और उसे मंदिर के पास रखकर चला जाता है।

महापौर गजराज सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने और पुलिस जांच पर भरोसा करने की अपील की। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अवशेष किस जानवर का है, इसका फैसला फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

चार घंटे का हंगामा: घटनाक्रम की टाइमलाइन

  • 7:30 PM – लोगों ने अवशेष देखा, सूचना फैलते ही भीड़ बढ़ने लगी।

  • 7:35 PM – पुलिस व सीओ, एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे।

  • 7:36 PM – फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की।

  • 7:40 PM – भीड़ और संगठनों का जमावड़ा।

  • 8:15 PM – बरेली रोड पर जाम लगाने की कोशिश।

  • 8:20 PM – शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पथराव।

  • 8:45 PM – गली में एक टैंपो चालक पर हमला, वाहन पलटाने की कोशिश।

  • 8:50 PM – पीलीकोठी में तनाव की सूचना, पुलिस टीम भेजी गई।

  • 8:55 PM – महापौर गजराज बिष्ट पहुंचे, लोगों को समझाया।

  • 9:10 PM – बरेली रोड पर फिर हंगामा, यातायात रोका गया।

  • 9:50 PM – भीड़ फिर नारेबाजी करने लगी।

  • 10:15 PM – भीड़ नैनीताल रोड की ओर बढ़ी।

  • 10:45 PM – एसटीएच मोड़ पर फिर उग्र नारेबाजी।

  • 10:50 PM – पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया।

  • 11:30 PM – भीड़ गलियों से छंटने लगी, स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई।

पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई

तनाव बढ़ने पर पुलिस ने पूरे इलाके में चार सीओ, सभी थानाध्यक्ष, पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।
फ्लैग मार्च किया गया और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा:
“कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुफिया तंत्र और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है। नागरिक अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें।”

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया:
“सीसीटीवी में स्पष्ट है कि अवशेष कुत्ता लाया था। कुछ युवकों ने नशे में हुड़दंग किया, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। जांच जारी है।”

पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

हल्द्वानी में इससे पहले भी अवशेष या मूर्ति खंडित होने की घटनाओं पर तनाव पैदा हुआ, लेकिन जांच में मामला अलग निकला।

  • कालाढूंगी में वाहन से प्राप्त अवशेष को गोवंश बताकर हंगामा हुआ था।

  • मंगल पड़ाव में मूर्ति खंडित मिलने पर विवाद हुआ, बाद में पता चला कि वह सामान ढोने में टूटी थी।

  • राजपुरा में भी 2025 में पशु अवशेष डालने की घटना सामने आई थी।

विधायक सुमित हृदयेश की अपील

“कुछ तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस के पास पर्याप्त फुटेज है, जांच जारी है। नागरिक संयम रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।”

वर्तमान स्थिति

क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। फोरेंसिक जांच जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन ने साफ कहा है कि शहर की शांति बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Our News, Your Views