बारिश के अभाव में बढ़ी सूखी ठंड, 26 नवंबर तक शुष्क रहेगा मौसम
देहरादून/प्रदेश। प्रदेशभर में बारिश न होने के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है और 26 नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। पोस्ट मानसून सीजन में अपेक्षित वर्षा न होने से दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर बना हुआ है, जिससे सुबह-शाम ठंड तेज हो गई है, जबकि दिन में भी सर्दी का स्पष्ट एहसास हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर में औसतन देहरादून में 9.5 मिमी बारिश दर्ज होती है, लेकिन इस बार अभी तक एक बूंद भी वर्षा नहीं हुई। यही स्थिति पूरे प्रदेश में है, जहां नवंबर माह में सामान्यतः 4.4 मिमी बारिश होती है, पर वर्तमान में यह आंकड़ा शून्य है। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश होने के बाद ही सूखी ठंड के प्रभाव में कमी आ सकेगी।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में इस प्रकार के उतार-चढ़ाव से सुबह-शाम सर्द हवाएं और धुंध शुरू हो गई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने लगा है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ या किसी अन्य सक्रिय सिस्टम के न आने के कारण प्रदेश में बारिश की संभावना बेहद कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी प्रदेशवासियों को सूखी ठंड से ही दो-चार होना पड़ सकता है।
