उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी मजबूती, जल्द तैनात होंगे 24 विशेषज्ञ चिकित्सक
राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जल्द ही 24 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के ‘You Quote, We Pay’ मॉडल के तहत ये नियुक्तियां विशेष रूप से सीएचसी चौखुटिया, पिलखी, बीरोंखाल, डीडीहाट तथा उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में की जाएंगी। इससे लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और स्थानीय मरीजों को बेहतर एवं त्वरित चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। इसी क्रम में सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और स्त्री रोग विशेषज्ञ जैसे प्रमुख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
डॉ. रावत के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष में भारत सरकार ने ‘You Quote We Pay’ योजना के तहत 40 विशेषज्ञ चिकित्सक और 2 कार्डियोलॉजिस्ट के पदों को स्वीकृति दी है। इनमें से 34 विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं, जबकि 6 विशेषज्ञ और 2 कार्डियोलॉजिस्ट के पद अभी रिक्त हैं। इन रिक्तियों को जल्द भरने के लिए तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है।
आईपीएचएस मानकों के अनुसार राज्य की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। चौखुटिया, बीरोंखाल, डीडीहाट और गैरसैण में प्रत्येक विशेषज्ञता—सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और स्त्री रोग विशेषज्ञ—के 1-1 पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।
राज्य सरकार इस योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों को रु. 4 लाख तक मासिक मानदेय प्रदान कर रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए एनएचएम द्वारा 3 दिसंबर को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद चयनित चिकित्सकों की तैनाती तुरंत की जाएगी।
