उत्तराखंड में शराब महंगी: 15 दिसंबर से बढ़ेंगे दाम, पव्वे पर 10 और बोतल पर 40 रुपये तक इजाफा
देहरादून। उत्तराखंड में शराब पीने वालों को 15 दिसंबर से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2025-26 में बड़ा बदलाव करते हुए एक्साइज ड्यूटी पर 12 प्रतिशत वैट (VAT) फिर से लागू करने का निर्णय लिया है। इसके चलते कंट्री मेड अंग्रेजी शराब के पव्वे पर 10 रुपये और फुल बोतल पर 40 रुपये तक बढ़ोतरी होगी। वहीं, विदेश से आयातित अंग्रेजी शराब की बोतलों के दाम 100 रुपये तक बढ़ जाएंगे।

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के अनुसार, शासनादेश जारी होने के बाद संशोधित दरों को 15 दिसंबर से पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा। विभाग को इस बदलाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसके तहत नई दरें निर्धारित तिथि से लागू हो जाएंगी।
पहले हटाया था वैट
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की नई आबकारी नीति में विभाग ने एक्साइज ड्यूटी पर वैट हटाया था। उस समय तर्क दिया गया था कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में एक्साइज ड्यूटी पर वैट लागू नहीं होता, इसलिए प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया था। मगर अब इसे पुनः लागू किए जाने से शराब की कीमतों में सीधा असर पड़ेगा।
राज्य में शराब प्रेमियों के लिए यह दूसरा बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले भी नीति बदलाव के साथ राजस्व बढ़ाने को लेकर दामों में वृद्धि की जा चुकी है।
