पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

Our News, Your Views

पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30 और 31 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। 31 दिसंबर को भी प्रदेशभर में मौसम की स्थिति लगभग इसी तरह बने रहने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

राजधानी देहरादून में रविवार शाम से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जो सोमवार को भी बना रहा। सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, जिसका सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह 12:30 बजे तक कोई भी उड़ान लैंड नहीं कर सकी, जबकि विभिन्न शहरों से देहरादून आ रही तीन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा तीन उड़ानें देरी से पहुंचीं।

रेल यातायात भी कोहरे से प्रभावित रहा। देहरादून आने वाली तीन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर सुबह और देर रात के समय यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सतर्कता रखने को कहा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों के तापमान पर भी साफ नजर आएगा।


Our News, Your Views