काशीपुर किसान आत्महत्या मामला: वायरल वीडियो के बाद SSP की सख्त कार्रवाई, 2 पुलिस अधिकारी निलंबित, पैगा चौकी की पूरी टीम लाइन हाजिर
रुद्रपुर | रिपोर्ट / काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में मृतक द्वारा जारी किए गए वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने मामले में गंभीर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की है।
एसएसपी ने कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया है, जबकि चौकी पैगा की पूरी पुलिस टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
क्या है मामला
काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उन्होंने कई प्रॉपर्टी डीलरों के साथ-साथ कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे, जिसके बाद एसएसपी उधम सिंह नगर ने मामले की समीक्षा की और प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर यह कार्रवाई की।
ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी एक किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के गंभीर प्रकरण को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए कुमाऊँ आयुक्त श्री दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस दु:खद घटना…
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 11, 2026
निलंबित किए गए पुलिस अधिकारी
प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में निम्न पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है—
-
उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, कोतवाली आईटीआई)
-
उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आईटीआई)
लाइन हाजिर की गई चौकी पैगा की पूरी टीम
इसके अलावा चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई पर तैनात 10 पुलिसकर्मियों को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है, जिनमें—
-
उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार
-
अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह
-
मुख्य आरक्षी शेखर बनकोटी
-
आरक्षी भूपेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी, सुरेश चन्द्र, योगेश चौधरी, राजेन्द्र गिरी, दीपक प्रसाद और संजय कुमार शामिल हैं।
SSP का सख्त संदेश
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि पुलिस कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही, संवेदनहीनता या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जनता की शिकायतों पर समय रहते निष्पक्ष कार्रवाई करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
गांव में शोक, किसानों का जमावड़ा
काठगोदाम से किसान सुखवंत सिंह का शव देर शाम काशीपुर पहुंचा। शव पहुंचते ही उनके आवास पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और किसानों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान परिजनों ने प्रशासन के सामने तीन मांगें रखीं, जिनमें से दो मांगों पर प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया, जिसके बाद परिजन मान गए।
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सौंपी गई है। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
महत्वपूर्ण सूचना—
आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। यदि आप या आपका कोई परिचित मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो सहायता उपलब्ध है—
-
स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन: 044-2464-0050 (24×7)
-
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS): 9152987821 (सोमवार–शनिवार, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)
