डाकपट्टी में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट, नामी होटल मालिक के घर से नकदी और ज्वेलरी ले उड़े बदमाश

Our News, Your Views

डाकपट्टी में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट, नामी होटल मालिक के घर से नकदी और ज्वेलरी ले उड़े बदमाश

देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत डाकपट्टी में शनिवार देर रात एक नामी होटल मालिक के घर दो अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर नकदी और आभूषण लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

देहरादून / शहर के थाना राजपुर क्षेत्र के डाकपट्टी इलाके में शनिवार देर रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां नामी अजंता होटल के मालिक भुवन गांधी के घर दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी 76 वर्षीय बुजुर्ग मां को बंधक बनाकर नकदी और ज्वेलरी लूट ली।

पीड़ित भुवन गांधी (निवासी डाकपट्टी, राजपुर रोड) ने रविवार को थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे 16 जनवरी को अपने बेटे को छोड़ने के लिए गुरुग्राम गए हुए थे। 17 जनवरी की देर रात उन्हें उनके नौकर का फोन आया कि घर में लूट हो गई है।

अगले दिन जब वे वापस देहरादून पहुंचे तो उनकी मां ने पूरी घटना बताई। बुजुर्ग महिला के अनुसार, शनिवार रात खाना खाने के बाद वे सो गई थीं। रात करीब 12:30 बजे दो युवक कमरे में घुस आए। दोनों ने उन्हें डरा-धमकाकर नकदी और जेवरात के बारे में पूछा। एक बदमाश उनके पास बैठ गया जबकि दूसरा पूरे घर की तलाशी लेने लगा। बदमाश करीब दो घंटे तक घर में रहे और उसके बाद नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

थाना राजपुर प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि भुवन गांधी की शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही परिवार के सदस्यों और नौकर से भी पूछताछ की जा रही है।

हालांकि, अभी तक चोरी गई संपत्ति का सही आंकलन नहीं हो पाया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किस रास्ते से घर के अंदर दाखिल हुए थे। इसके अलावा मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।


Our News, Your Views