उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1192 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 533 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 13 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 37139 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 11714 एक्टिव केस हैं। वहीं 24810 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 460 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10887 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9178 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13598 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 30, बागेश्वर में 13, चमोली में 67, चम्पावत में 09, देहरादून में 430, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 203, पौड़ी गढ़वाल में 52, पिथौरागढ में 49, रूद्रप्रयाग में 15, टिहरी गढ़वाल में 19, ऊधमसिंहनगर में 117, उत्तरकाशी में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
17 सितंबर शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा – 1009
2.बागेश्वर – 482
3.चमोली – 660
4.चंपावत- 595
5.देहरादून- 9250
6.हरिद्वार- 7692
7.नैनीताल- 4719
8.पौड़ी गढ़वाल- 1290
9.पिथौरागढ़- 822
10.रुद्रप्रयाग – 542
11.टिहरी गढ़वाल- 1820
12.उधमसिंह नगर – 6782
13.उत्तरकाशी – 1476
One thought on “देहरादून आज फिर “कोरोना हब”-कोरोना अपडेट उत्तराखंड”