विधायक तिलक राज बेहड़ का बड़ा खुलासा — बेटे ने खुद रची हमले की साज़िश, सार्वजनिक माफी

Our News, Your Views

विधायक तिलक राज बेहड़ का बड़ा खुलासा — बेटे ने खुद रची हमले की साज़िश, सार्वजनिक माफी

रुद्रपुर। किच्छा से कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने अपने बेटे सौरभ राज बेहड़ पर हुए कथित हमले को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। विधायक बेहड़ ने प्रेसवार्ता में बताया कि उनके बेटे सौरभ ने अपने ही ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी। इस खुलासे के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से समाज, पार्टी और शुभचिंतकों से माफी मांगी और पूरे प्रकरण में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

प्रेसवार्ता में भावुक विधायक बेहड़ ने कहा कि उन्हें देर रात से ही इस मामले में संदिग्ध जानकारियां मिल रही थीं और सुबह पुख्ता सबूत सामने आए। उनके अनुसार, सौरभ ने अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा। विधायक ने कहा, “अपना ही सिक्का खोटा निकला। बेटे ने जो किया, वह माफी के काबिल नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया कि सौरभ के पत्नी के साथ कुछ घरेलू विवाद थे। अगर बेटे ने समय पर उन्हें बताया होता तो वे कोई रास्ता निकाल सकते थे।

विधायक बेहड़ ने कहा कि सौरभ ने खुद इंदर से कहा था कि उसके साथ कोई घटना करवा दो। इंदर का परिवार भी उनसे मिलने आया था। उन्होंने पुलिस द्वारा शक के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनके परिवारों से भी माफी मांगी। “मुख्यमंत्री से लेकर मेरी पार्टी के नेताओं तक ने सहानुभूति दिखाई थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरा ही सिक्का खोटा निकलेगा,” उन्होंने कहा।

भावुक होते हुए विधायक ने बताया कि सौरभ ने उन्हें किडनी दी थी, इसी वजह से उनका उससे लगाव रहा। लेकिन इस कृत्य के बाद वे बेटे से हमेशा के लिए सभी संबंध खत्म कर रहे हैं। “उसने मेरी समाज में छवि को नुकसान पहुंचाया है। अब मैं उसे नहीं अपना सकता,” कहते हुए विधायक फफक पड़े।

क्या था मामला?
रविवार शाम रुद्रपुर में नगर निगम पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर कथित रूप से हमला हुआ था। बताया गया था कि वह स्कूटी से आवास विकास पुलिस चौकी जा रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी और लात-घूंसे बरसाए। सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना से शहर में हड़कंप मच गया। कई नेता और व्यापारी संगठन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे थे। शुरुआती बयान में इसे अज्ञात बदमाशों का हमला बताया गया था और पुलिस जांच में जुटी थी।

अब विधायक बेहड़ के खुलासे के बाद स्पष्ट हो गया है कि यह हमला एक साजिश थी, जिसे सौरभ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रचा था। पुलिस ने भी जांच में इस दिशा में प्रगति की बात कही है और जल्द औपचारिक खुलासा करने की तैयारी है।

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया
इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों और शहर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। विधायक बेहड़ की सार्वजनिक माफी और भावुक अपील को कई लोग ईमानदारी भरा कदम बता रहे हैं, वहीं इस पूरे प्रकरण ने कानून-व्यवस्था और राजनीति में नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


Our News, Your Views