भाजपा ने नेताओं की बयानबाजी पर लगाई रोक, अनदेखी पर होगी कार्रवाई: महेंद्र भट्ट
देहरादून।
भारतीय जनता पार्टी ने नेताओं की सार्वजनिक बयानबाजी पर सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि पार्टी फोरम से बाहर जाकर बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अमर उजाला से बातचीत में महेंद्र भट्ट ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ नेताओं की बयानबाजी से संगठन लगातार असहज हो रहा था। इसी को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी नेताओं को अवगत करा दिया गया है और अब पार्टी लाइन से इतर कोई भी बयान स्वीकार्य नहीं होगा।
अरविंद पांडे के बयानों पर भी हुई बात
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में भाजपा विधायक अरविंद पांडे के बयानों को लेकर उनसे बातचीत की गई है।
महेंद्र भट्ट ने कहा,
“विधायक सरकार का हिस्सा हैं। उन्हें अपनी बात पार्टी फोरम या मुख्यमंत्री के समक्ष रखनी चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करनी चाहिए।”
जल्द होगी कोर कमेटी की बैठक
भट्ट ने जानकारी दी कि पिछले लोकसभा सत्र के दौरान दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक हुई थी और अब संसद के बजट सत्र के दौरान अगली कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी।
होर्डिंग विवाद पर दी सफाई
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम होर्डिंग से गायब होने के सवाल पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि होर्डिंग का डिजाइन दिल्ली से ही तैयार होकर आया है।
उन्होंने इस मामले में उठ रही चर्चाओं को “कोरी अफवाह” करार दिया।
