गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी को लगातार तीसरी बार प्रथम पुरस्कार

Our News, Your Views

गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी को लगातार तीसरी बार प्रथम पुरस्कार

देहरादून/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सूचना विभाग की झांकी ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया। इस वर्ष झांकी का विषय “रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन” रहा, जिसमें उत्तराखण्ड के 25 वर्षों की विकास यात्रा के साथ-साथ तीर्थाटन और पर्यटन से जुड़े विविध पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

झांकी के प्रथम भाग में गंगा मंदिर, मुखवा को प्रदर्शित किया गया, जो माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है। अग्रिम केबिन में उत्तराखण्ड गठन के 25 गौरवशाली वर्षों की झलक दिखाई गई, जो राज्य की विकास यात्रा, सांस्कृतिक पहचान और निरंतर प्रगति को रेखांकित करती है।

झांकी के ट्रेलर भाग में उत्तराखण्ड को आयुर्वेद के अग्रणी राज्य के रूप में प्रस्तुत किया गया, जहाँ औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों पर आधारित प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों की समृद्ध परंपरा को दर्शाया गया। ट्रेलर के दूसरे खंड में राज्य की होम-स्टे योजना को प्रदर्शित किया गया, जो ग्रामीण पर्यटन और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम बन रही है। इसके बाद खरसाली स्थित यमुना मंदिर को दिखाया गया, जो माँ यमुना का शीतकालीन धाम है।

झांकी के अंतिम भाग में उठते हुए स्तंभों (पिलर्स) के माध्यम से उत्तराखण्ड की वर्ष-दर-वर्ष प्रगति को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया, जो राज्य के सतत विकास का संदेश देता है। पार्श्व भाग में राज्य में लागू किए गए नए कानूनों को दर्शाया गया, जो कानून व्यवस्था और सुशासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। पृष्ठभूमि में की गई ऐंपण कला की सजावट ने पारंपरिक लोक कला को आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए झांकी को विशेष आकर्षण प्रदान किया।

इस उपलब्धि पर सूचना विभाग के अधिकारियों, कलाकारों और तकनीकी टीम को बधाई दी गई। दर्शकों ने झांकी की विषयवस्तु, कलात्मकता और प्रस्तुति की सराहना की।


Our News, Your Views