करवाचौथ पर गंगा पूजन के वक्त विवाहिता नदी की तेज धारा में बही 

Our News, Your Views

करवाचौथ पर गंगा पूजन को अपने पति के साथ गयी एक विवाहिता नदी की तेज धारा में बह गयी। देर रात तक काफी खोजबीन के बाद भी जल पुलिस उसे तलाश करती रही मगर कोई सफलता नही मिली।

बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखकर  ऋषिकेश स्थित शांति नगर निवासी बॉबी उम्र 40 वर्ष अपने पति बिटटू के साथ शाम करीब सात बजे गंगा विहार स्थित साई घाट पहुंची जहां महिला ने गंगा आरती की इस बीच जैसे ही महिला फूल चढ़ाने के लिए गंगा की ओर झुकी तो उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में गिर गयी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस की मदद से विवाहिता की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण महिला का कुछ पता न चल पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक साई घाट से मोदी रिट्रीट तक विवाहिता को बहते देखा गया मगर फिर उसका कुछ पता न चला।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गुरुवार सुबह एसडीआरएफ और जल पुलिस की संयुक्त टीम पुनः रेस्क्यू चलाएगी।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *