उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 530 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 391 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 05 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 73527 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4812 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 66855 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 12492 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 14649 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 18449 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 22 ,बागेश्वर में 08 ,चमोली में 38 ,चम्पाव में 45 देहरादून में 168 हरिद्वार में 43, नैनीताल में 69, पौड़ी गढ़वाल में 40, पिथौरागढ में 25, रूद्रप्रयाग में 20, टिहरी गढ़वाल में 11, ऊधमसिंहनगर में 33,उत्तरकाशी में 08 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
27 नवम्बर शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
13.उत्तरकाशी –2986