कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी, ये प्रतिबंध अभी भी रहेंगे जारी…

Spread the love

उत्तराखंड में 13 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया है, जिसकी विस्तृत एसओपी भी जारी कर दी गई है। एसओपी के अनुसार 6 जुलाई 2021 प्रात: 6 बजे से 13 जुलाई प्रात: 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा।

वैक्सीनेशन के लिए आने जाने वाले लोगों को आवाजाही में छूट मिलेगी।

विवाह समारोह में कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के साथ 50 लोग शामिल हो सकेंगे। शव यात्रा में भी अब 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।

राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थान अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों अभ्यर्थियों को कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविल प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे एवं ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के प्रावधान जारी रहेंगे, समस्त सामाजिक राजनीतिक खेल गतिविधियां मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक समारोह अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

राज्य में स्थित समस्त संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व चिड़ियाघर तथा वन विभाग के अधीन आरक्षित वन पार्क व अन्य जनोपयोगी अवस्थापनाओं को पर्यटन वन प्रबंधन एवं रखरखाव हेतु खोले जाएंगे, जिस हेतु वन विभाग द्वारा को भी प्रोटोकॉल के साथ खोलने के लिए उपयुक्त मानक प्रचलन विधि प्रथक से जारी की जाएगी।

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य में आने वाले सभी व्यक्तियों को अधिकतम 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।

समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रातः 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे, एवं बाजारों की साप्ताहिक बंदी जो पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार होगी। परंतु समस्त सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर ऑडिटोरियम आदि व इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी।

राज्य के समस्त मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।

राज्य के समस्त जिम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

राज्य में स्थित खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान 18 वर्ष से ऊपर वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50% क्षमता के साथ खोले जाएंगे खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान को कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोलने के उपयुक्त मानव प्रजनन विधि खेल विभाग द्वारा अपने स्तर से जारी की जाएगी।

वहीं जिला देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर के मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ले जानी अनिवार्य है, बार्डर पर चैक पोस्ट पर जिला प्रशासन द्वारा इसका कडाई से पालन कराया जाएगा।


Spread the love

3 thoughts on “कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी, ये प्रतिबंध अभी भी रहेंगे जारी…

  1. Hello there! I could have sworn I’ve been to this site before but after looking at a few of the articles I realized it’s new to me. Regardless, I’m certainly happy I stumbled upon it and I’ll be book-marking it and checking back frequently!

  2. Spot on with this write-up, I actually feel this web site needs a lot more attention. I’ll probably be returning to see more, thanks for the information.

  3. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a coworker who had been conducting a little research on this. And he actually bought me lunch because I discovered it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanks for spending some time to talk about this matter here on your site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *