उत्तराखंड में मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने राज्य सरकार को आने वाले अगले सात दिनों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के सुझाव दिए हैं। विभाग के अनुसार अगले सात दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है|
देहरादून में मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में 13 अगस्त से 19 अगस्त भारी से भारी वर्षा से प्रभावित हो सकते हैं। देहरादून समेत सात जिले चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथोरागढ़, और नैनीताल में भारी से भारी वर्षा की आशंका जताई गयी है। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना रहेगा तो वहीँ मैदानी क्षेत्रों के नीचे के इलाके बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं व मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के सुझाव दिए हैं। गौरतलब है की पहाड़ी प्रदेश होने के कारण बरसात के मौसम में पहाड़ी मार्ग मलबे से अवरुद्ध हो जाते हैं और यात्रियों को अनेकों समस्याओं से जूझना होता है।