क्रिकेट जगत से एक बुरी ख़बर है,ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और महान लेग स्पिनर्स में शुमार रहे शेन वॉर्न का निधन हो गया है। बताया जा रहा है की उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनके निधन की खबर से पूरी दुनिया के खेल प्रेमी सकते में हैं।
वॉर्न के मैनेजमेंट की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि महान लेग स्पिनर की थाईलैंड के कोह समुई में मौत हो गई।
फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्न के मैनेजमेंट ने अपने बयान में बताया, ‘शेन को उनके विला में बेजान पाया गया, उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। मेडिकल स्टाफ की सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिवार इस वक्त प्राइवेसी की गुजारिश करता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने अपने 15 साल के शानदार करियर में वॉर्न ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया और 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट चटकाए थे।वहीं 194 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 293 विकेट चटकाए। आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में ही खिताब जीता था।
उनके अचानक निधन की ख़बर से दुनियाभर के खेल प्रेमी सकते में हैं. उनके साथ खेल चुके अलग-अलग देशों के क्रिकेटर शोक व्यक्त कर रहे हैं—