व्यक्तित्व विकास एवं संचार कौशल: कार्यशाला

Our News, Your Views

राष्ट्रीय प्रतिभा दिवस के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में दिनाँक 21 05 2022 को अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज नंदानगर में व्यक्तित्व विकास एवं संचार कौशल पर एक दिन की कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था।कार्यशाला का संचालन मुख्य वक्ता के रूप में डा० शची नेगी ने किया। डा० नेगी DIT विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। कार्यशाला में 70 चयनित छात्र- छात्रओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला मुख्यता गतिविधि आधारित थी जिसमे बच्चों ने बढ़- चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत, सबसे अच्छी तीन टीम को ट्रॉफी एवं मैडल भी दिए गए।बेहतरीन तीन प्रतिभागियों, सजल, आंचल एवं हृदेश को इनाम के तौर पर किताबें भेंट की गई। अंत में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए।
इस अवसर पर वि० खण्ड शिक्षा अधिकारी नंदानगर, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण व करण सिंह (ब्लॉक कमांडर), देवेंद्र गुसाईं (हल्का सरदार), सादर सिंह (प्रा०र०दल स्वयंसेवक) उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में श्री आदर्श पंत (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी) एवं प्रधानाचार्य अ० उ० रा० ई० कॉलेज नंदानगर के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम संपादित किया गया।


Our News, Your Views