अग्निपथ भर्ती योजना की अग्नि से झुलसने लगा उत्तराखंड ! युवाओं ने किया हल्द्वानी में बवाल- देखें वीडियो

Our News, Your Views

सेना में भर्ती को  केंद्र सरकार की अग्निपथ  योजना के खिलाफ देश  भर में उबाल है। ऐसे में सैन्य बाहुल्य उत्तराखंड भी धीरे धीरे इस अग्नि में झुलसने लगा है। राज्य में कई जगहों से युवाओं के प्रदर्शन की ख़बरें आने लगी हैं बड़ी संख्या में युवा इस योजना के विरोध में सडकों पर उतरने लगे हैं। खबर है की अग्निपथ योजना को लेकर हल्द्वानी में बवाल हुआ है।

देखें वीडियो –

ख़बरों के मुताबिक आज सुबह सैकड़ों की संख्या में युवा हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में एकतित्र हुए और वहां से जलूस की शक्ल में सैकड़ों युवाओं ने तिकोनिया चौराहे पर एकतित्र होकर नैनीताल हाईवे जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद भी युवाओं के डटे रहने पर पुलिस ने जाम खुलवाने को लेकर लाठीचार्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शन करियों को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी किसी भी तरह की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है।


Our News, Your Views