उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच अब पुलिस विभाग इस से निपटने के लिए के लिए अलर्ट हो गया है। अन्य राज्यों में हो रहे उपद्रव को देखते हुए उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जिला प्रभारियों को अलेर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से सभी थानों और कोतवाली प्रभारियों को ऐसे विरोध पर नजर रखने को कहा गया है, वहीँ एक रणनीति के तहत उत्तराखंड पुलिस विभाग ने कोचिंग सेंटर पर निगाह रखनी शुरू कर दी है।
यूपी के कई जिलों में हाईवे जाम से लेकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अन्य राज्यों में हो रहे उपद्रवों को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच पुलिस के रडार पर शहर और देहात के कोचिंग सेंटर भी आ गए हैं। पुलिस विभाग ने कोचिंग सेंटर पर भी निगाह रखनी शुरू कर दी है, सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों से अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले कोचिंग सेंटरों की सूचना मांगी गई है। पुलिस ने युवाओं जागरूक करने की जिम्मेदारी कोचिंग संचालकों को भी सौंप दी है इसके साथ ही पुलिस कप्तानों से स्वयं भी युवाओं की काउसिंलिंग करने को कहा गया है। ख़बरों के अनुसार कुछ राज्यों में बढ़ते उपद्रवों में कोचिंग सेंटर की भूमिका को भी संदिघ्ध पाया गया है, हालाँकि पुलिस इस तरह की जानकारी से इंकार करती है।