इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेंकडरी एजुकेशन (ICSE) क्लास दसवीं के नतीजे (ICSE Class 10th Results 2022) 17 जुलाई 2022 दिन रविवार को घोषित किए गए। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा और टॉप आने वाले चार छात्रों में तीन लड़कियां शामिल हैं। 10वीं के परिणाम में दून के तीन छात्र-छात्राओं ने देशभर में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। ऑल इंडिया रैंक में तीनों संयुक्त रूप से दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
इस बार के आईसीएसई के नतीजे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए खास हैं क्योंकि चार में से तीन टॉपर यूपी के हैं। पहले पायदान पर कब्जा जमाने वाले चार स्टूडेंट्स हैं– हरगुन कौर मथारू, अनिका गुप्ता, पुष्कर त्रिपाठी और कनिष्का मित्तल। उत्तराखंड टापर ब्राइटलैंड्स स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा ने 99.60 प्रतिशत अंकों के साथ देश में दूसरा अंक हासिल किया है। वहीं वेल्हम गर्ल्स स्कूल की किया अग्रवाल व ब्राइटलैंड्स स्कूल के स्वास्तिक पंत 99.40 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।