अब डराने लगा कोरोना – आज फिर बड़ी संक्रमितों की रफ़्तार

Our News, Your Views

उत्तराखंड में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार अब डराने लगी है,मंगलवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 282 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 223 मरीज ठीक हुए हैं। मंगलवार को एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1180 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 94.91 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.08 प्रतिशत दर्ज की गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 137, नैनीताल में 35, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 01, हरिद्वार में 22, पौड़ी में 03, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी में 19, यूएस नगर में 32 और उत्तरकाशी जिले में 13 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।


Our News, Your Views