पेपर लीक मामले में हाकम सिंह का एजेंट जेई गिरफ़्तार, अन्य भी रडार पर

Our News, Your Views

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और सफलता मिली है। पेपर लीक मामले में धामपुर का जेई ललित राज शर्मा एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सहारनपुर में जल संस्थान में तैनात है। पेपर लीक मामले में अब तक 20 गिरफ्तारी एसटीएफ कर चुकी हैं। एसटीएफ उसे आज न्यायालय में पेश करेगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब उत्तर प्रदेश के धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। पेपर लीक घपलेबाजी में चर्चित हाकम सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी तोड़ने में एसटीएफ को सफलता मिली है। एसटीएफ इन्वेस्टिगेशन के अनुसार गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर 25 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहली रात लीक हुए प्रश्नों पत्रों को सॉल्व किया था। हाकम सिंह के साथ ही इस गोरखधंधे में इंजीनियर ललित शर्मा जुड़ा हुआ था।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह बताते हैं कि हाकम सिंह ने धामपुर क्षेत्र में नकल सेंटर बनाकर वहां पेपर की तैयारी युवाओं को कराई। यहां लीक पेपर के प्रश्न पढ़ाए गए। सामने आया कि यहां तीन लोग शामिल रहे। इसमें एक जेई एसटीएफ की रडार पर था। वह हाल में सहारनपुर में तैनात है। एसटीएफ ने गुरुवार को उसे अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उससे भर्ती घपले से जुड़े सवाल किए गए। उसने एसटीएफ को गुमराह किया। लंबी पूछताछ के बाद आज उसे गिरफ्तार किया गया।
हिरासत में लिए गए जेई की पत्नी भी उत्तराखंड में जेई बताई जा रही है।

Our News, Your Views