यूकेएसएसएससी (UPSSSC) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने रविवार को बागेश्वर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक जगदीश गोस्वामी परीक्षा से पहले कुछ अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के धामपुर ले गया था जहां उसने उन्हें पेपर हल करवाया था। इस प्रकरण में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ के मुताबिक, पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ के बाद अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है।
बता दें कि शनिवार को नैनीताल के स्टोन क्रशर मालिक चंदन सिंह मनराल को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में अब तक 22 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह बताते हैं कि चंदन से पूछताछ में जगदीश गोस्वामी निवासी चांदी खेत, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा का नाम सामने आया। आरोपित को रविवार को चौखुटिया से पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया, जहां उसकी संलिप्तता सामने आने पर गिरफ्तार कर लिया गया।बताया जा रहा है कि आरोपित जगदीश गोस्वामी कुमाऊं के प्रसिद्ध गीतकार और लोकगायक रहे स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा है।