उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स का पिरान कलियर पर दिया एक बयान आजकल चर्चाओं में है, उन्होंने कहा की पिरान कलियर क्षेत्र देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बना है। उन्होंने उत्तराखंड में मदरसों को लेकर भी बयान दिया है। जिसमें उन्होंने सूबे के 103 मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है। वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राव शेर मुहम्मद ने कहा कि बयान से लाखों आस्थावान लोगों को ठेस पहुंची है। शादाब शम्स बयान वापस लें और माफी मांगें।
शादाब शम्स के बयान पर विरोधी दल कांग्रेस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने और गलत बयानबाजी करने की बात कही है। कांग्रेस इस बयान को हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) से जोड़कर देख रही है, कांग्रेस का कहना है कि यह चुनाव से पहले सोची समझी रणनीति के तहत दिया गया बयान है।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि “मेरे पास बहुत लोगों की शिकायतें आई हैं कि पिरान कलियर क्षेत्र में स्थित होटल आदि में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बन गया है। मैंने इसी का विरोध करते हुए व्यवस्था सुधारने की बात कही है, विपक्षी पार्टी के लोग बिना वजह मेरे बयान को लेकर राजनीति कर रहे हैं”