ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान मकान मालिक की हुई मौत, परिजनों का हंगामा

Spread the love

ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम की छापेमारी की कार्रवाई और बिजली बिल का भुगतान न होने पर बिजली का संयोजन काटने पहुंची विजिलेंस की टीम की जांच के दौरान ऋषिकेश के एक घर में मकान मालिक बेहोश हो गया। आनन-फानन परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्थानीय नागरिकों का गुस्सा भड़क गया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर नागरिकों ने कोतवाली में हंगामा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ऊर्जा निगम की विजि‍लेंस की टीम कनेक्शन की जांच के लिए गली नंबर 10 में सोनू जाटव (40) पुत्र श्यामसुंदर के घर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से बिजली का बिल जमा न करने पर ऊर्जा निगम की ओर से सोनू को नोटिस जारी किए जा रहे थे।  जिस समय टीम जांच के लिए पहुंची तब सोनू व उसकी पुत्री घर पर मौजूद थे। आरोप है कि जांच के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने सोनू के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज कर दी। आरोप है कि धक्का लगने से सोनू बेहोश हो गया, सोनू के बेहोश होते ही परिजनों की चीख पुकार सुन विजिलेंस की टीम मौके से भाग खड़ी हुई। स्थानीय नागरिकों ने सोनू को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू की मौत की सूचना पाकर परिजन सहित बस्ती के लोग कोतवाली पहुंचे। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से विजिलेंस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला बताते हैं कि मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


Spread the love