मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत-पाक युद्ध (1971) के शहीदों की स्मृति में आयोजित विजय दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम के मौके पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्होंने सैन्य परिवारों को एक सौगात दी।
विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को देहरादून स्थित गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड रोडवेज में सभी सैनिकों व वीरांगनाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सैनिकों और आश्रितों को नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही सैन्य परिवारों के हाउस टैक्स से जुड़े मसले पर भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र में निवासरत सभी सैन्य परिवारों को हाउस टैक्स में छूट देने को लेकर उचित समाधान निकाला जाएगा।