प्रदेश के लिए खुशखबरी है, आखिरकार प्रदेशवासियों का इंतज़ार ख़त्म हुआ, आज मंगलवार 23 मई को वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन देहरादून से वाया सहारनपुर आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक जाएगी। दून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। जानकारी के मुताबिक आगामी 25 मई से देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होना है, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ साढ़े तीन घंटे में देहरादून से दिल्ली का सफर तय करेगी।
स्थानीय रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वाया हरिद्वार वंदे भारत, देहरादून-नई दिल्ली का सफर आधे समय में पूरा करेगी। 160 किमी प्रति घंटा इसकी औसत स्पीड होगी। इस ट्रेन का रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि स्टेशनों पर ठहराव प्रस्तावित है। 16 कोच की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन में एसी चेयर कार के अलावा एसी एक्जीक्यूटिव कार भी है। एसी चेयर कार का किराया 900-1000 रुपये और एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1400 रुपये के आसपास प्रस्तावित है।
आपको बता दें कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच फिलहाल शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही है। इन ट्रेनों को 314 किमी का सफर तय करने में करीब छह घंटे लगते हैं।