रुद्रपुर में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, तीन नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Our News, Your Views

रुद्रपुर में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, तीन नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस


रुद्रपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे व पार्षद सौरभ बेहड़ पर रविवार शाम नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बाइक सवार तीन हमलावरों ने स्कूटी रोककर लाठी-रॉड से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल सौरभ को निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया


रुद्रपुर: शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक बड़ी घटना सामने आई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे और नगर निगम पार्षद सौरभ बेहड़ पर रविवार देर शाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, सौरभ बेहड़ रविवार शाम आवास विकास इलाके में किसी मामले को लेकर पुलिस चौकी जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी रोककर पहले नीचे गिराया और फिर लाठी व रॉड से उन पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर सौरभ बेहड़ का हालचाल जाना और जांच के लिए विशेष टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बात कर पूरे मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अस्पताल में कांग्रेस नेताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने इस हमले को निंदनीय और सुनियोजित साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को समझौते के बहाने पुलिस चौकी बुलाया गया और उसी दौरान उस पर हमला किया गया। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

डॉक्टरों के मुताबिक, सौरभ बेहड़ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Our News, Your Views