आधार कार्ड 10 साल से पुराना हो गया? तो कर लीजिये जल्द अपडेट, UIDAI ने जारी किया नोटिस

Our News, Your Views

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना हो चुका है तो आपको इसे अपडेट करा लेना चाहिए। UIDAI ने लोगों को हर 10 साल में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने को कहा है। UIDAI का कहना है कि इससे फर्जी आधार पर लगाम लगेगी और लोगों का डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

हालांकि, यूआईडीएआई ने साफ किया है कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन, यह आधारधारकों के हित में है। यूआईडीएआइई ने कहा, ‘ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है’

UIDAI ने आगे कहा कि जिन लोगों के आधार 10 साल पुराने हैं, उन लोगों के लिए एक जरूरी सूचना है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ऐसे लोगों को अब अपना आधार कार्ड की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह दी है। आधार कार्डधारकों को अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को भी अपडेट करने की सलाह यूआईडीएआई ने दी है। आधार अपडेट कराने का यह प्रोसेस पूरी तरह से निशुल्क है। जिसके लिए आप My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जा सकते हैं।

यूआईएडीएआई का कहना है कि आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है। ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए माईआधार पोर्टल पर जाना होगा। वहीं, आधार होल्‍डर आधार सेंटर पर भी जाकर यह काम कर सकते हैं।


Our News, Your Views