20 जुलाई 2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत की प्रांत योजना समीक्षा व प्रांत कार्यसमिति बैठक का आयोजन GRD इंस्टिट्यूट,राजपुर रोड देहरादून में किया गया। कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रमुख श्रीहरि बोरिकर की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कार्यकर्ताओं को नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने की तैयारी में अपना योगदान देने का व स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने सम्पूर्ण प्रदेश को राष्ट्रवाद के सूत्र में जोड़ने का आह्वान किया।
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्रीहरि बोरिकर ने कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की स्तिथि में कार्यकर्ताओं को विद्यार्थियों के पास गांव गांव तक पहुंचकर छात्र हित में कार्य करने की बात की। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद द्वारा बीते सम्पूर्ण सत्र में किये गए शैक्षणिक व सेवा कार्यों पर चर्चा की गई व आगामी सत्र में शिक्षा व्यवस्था में आई चुनोतियों व समस्याओं के समाधान करने पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष कौशल कुमार,प्रदेश मंत्री काजल थापा,प्रांत उपाध्यक्ष डॉ०जे पी भट्ट,डॉ०कुमुद उपाध्याय,प्रांत कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रितांशु कण्डारी, प्रदेश छात्रसंघ चुनाव कार्य प्रमुख रोहित ओझा,प्रदेश सह मंत्री सन्दीप राणा,मोहित चौहान,राजन जोशी,आदि मौजूद रहे।
One thought on “कोरोना काल में छात्र हितों के लिए गांव-गांव पहुंचेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता…”