अभिनेता अक्षय कुमार ने किये बाबा केदार के दर्शन, फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून में

Our News, Your Views

केदारनाथ यात्रा अपने पुरे शबाब पर है, बीते वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग है। कई नामचीन हस्तियां केदार बाबा के दर्शनों के लिए व्याकुल हैं। बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं, कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ पहुंची थीं।

आपको बता दें कि इन दिनों  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड में फिल्‍म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं।मंगलवार को वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। अक्षय कुमार मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन किए।  साथ ही केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण भी किया। पूजा अर्चना करने के बाद मिस्टर खिलाड़ी केदारनाथ धाम से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ पहुंची थीं। वह यहां दो दिन तक रुकी थीं।

Our News, Your Views