एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने खुद से रचाई शादी, ट्रोल होने के बाद दिया ये करारा ज़वाब

Spread the love

टीवी स्टार कनिष्का सोनी ने खुद से ही शादी कर ली है। ये ख़बर आपको चौंकाएगी जरूर मगर  खुद से शादी करने का चलन चल गया है,आपको याद होगा कुछ समय पहले गुजरात की रहने वाली एक लड़की ने खुद से शादी की थी और अब टीवी इंडस्ट्री में भी एक एक्ट्रेस ने अपने आप से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने मंगलसूत्र और सिंदूर लुक में अपनी फोटोज शेयर की है।

17 अगस्त 2022 को कनिष्का ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ एक लंबा नोट भी लिखा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला क्यों किया और ट्रोलर्स को भी जवाब दिया।

यहां देखें वह वीडियो–

https://www.instagram.com/reel/ChXxms9JEsA/?utm_source=ig_web_copy_link

कनिष्का सोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपना सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं. फोटोज के साथ उन्होंने बताया कि, वह खुद से शादी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “खुद से शादी कर ली. मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और मैं ही एकमात्र व्यक्ति हूं, जिससे मैं प्यार करती हूं. हर सवाल का जवाब मैं ही दे रही. मुझे कभी किसी आदमी की जरूरत नहीं है .. मैं हमेशा अकेली रही हूं और अपने गिटार के साथ अकेले खुश हूं. मैं देवी हूं, मजबूत और शक्तिशाली, शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर है, धन्यवाद.”

कनिष्का सोनी ‘दीया और बाती हम’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘देवी’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। कनिष्का सोनी ने छोटे पर्दे को अब अलविदा कह दिया है। अब वह हॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले ऐसी ही एक शादी खूब चर्चा का विषय बनी थी जब गुजरात की एक रहने वाली एक लड़की ने खुद से शादी करके खूब सुर्खियां बटोरी थी।
लिंक पर क्लिक कीजिये और देखिये —–

https://themountainstories.com/unique-marriage-there-will-be-rounds-and-vows-too-but-without-a-groom/7154/


Spread the love