उत्तराखंड शासन में प्रशासनिक फेरबदल, तीन अधिकारी को नई जिम्मेदारी, राज्य में प्रशासनिक गति को मिली नई दिशा, बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे अधिकारी फिर से एक्टिव रोल में
देहरादून, 3 जुलाई:
उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर अहम फेरबदल करते हुए तीन अधिकारियों की नई तैनाती का आदेश जारी किया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी:
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार—
-
आईएएस रोहित मीणा (बैच 2014) को बाध्य प्रतीक्षा से मुक्त करते हुए अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
-
उत्तराखंड सचिवालय सेवा (JAS) के अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी (बैच 2016) को भी बाध्य प्रतीक्षा से मुक्त कर अपर सचिव, नियोजन विभाग बनाया गया है।
-
वहीं, संतोष बडोनी को अपर सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। वे भी पहले बाध्य प्रतीक्षा में थे।
शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी अपनी वर्तमान तैनाती से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन विभाग में कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01, उत्तराखंड शासन को शीघ्र भेजें।
संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश के बाद राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद की जा रही है।
प्रशासनिक हलकों में इस फेरबदल को सरकार की सक्रियता और विभागीय कार्यों में तेजी लाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।