पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद लक्ष्य सेन ने मुख्यमंत्री से की भेंट, सीएम धामी ने दी बधाई

Our News, Your Views

पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद रविवार को शटलर लक्ष्य सेन देहरादून पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चित्र साभार – सोशल मीडिया
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आगामी खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें, राज्य सरकार और प्रदेश की जनता आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।
गौर हो कि उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में चौथे स्थान पर रहकर कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे। उन्होंने ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले भारतीय शटलर के रूप में इतिहास भी रचा है। लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ 16 में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और हमवतन एचएस प्रणय जैसे शीर्ष खिलाड़ियों पर जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चोउ टिएन-चेन को भी अपने खेल से चौंका दिया था, लेकिन सेमीफाइनल में डेनमार्क के विश्व नंबर 1 विक्टर एक्सेलसन से हारने के बाद वे अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने से चूक गए थे।
चित्र साभार – सोशल मीडिया
इस दौरान उनके साथ मां निर्मला सेन व  पिता केडी सेन और उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी भी मौजूद रहे।

Our News, Your Views