उत्तराखण्ड में मंगलवार रात से शुरु हुई बारिश बुधवार सुबह भी जारी है। लगातार हो रही बारिश से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में नदी, नाले ऊफान पर हैं, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर आया है। कई लोगों के घरों में पानी भर गया है जिसके चलते लोग दहशत में हैं। देहरादून के रायपुर क्षेत्र में सड़क पर मलबा आ गया है तो वहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है। देहरादून के आई टी पार्क इलाके में जल भराव से एक कार पानी में फंसने से तैरती नजर आई, यह कोई नदी का इलाका नहीं है। यह देहरादून की महत्वपूर्ण आईटी पार्क का इलाका है जहां एक कार पानी में फसी नजर आ रही है।
वहीं भारी बारिश के बाद मसूरी के कैंपटी झरने का जलस्तर भी बढ़ गया है, न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो ट्वीट किया है। देखें वीडियो –
#WATCH: उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद मसूरी के कैंपटी झरने का जलस्तर बढ़ा। pic.twitter.com/iUJrc8dDxP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021