दीपावली में हवा पर रहेगी कड़ी निगरानी, अब थर्ड पार्टी भी करेगी उत्तराखंड की वायु गुणवत्ता की जांच

Our News, Your Views

दीपावली में हवा पर रहेगी कड़ी निगरानी, अब थर्ड पार्टी भी करेगी उत्तराखंड की वायु गुणवत्ता की जांच

देहरादून। दीपावली के दौरान बढ़ने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड में इस बार विशेष तैयारी की गई है। प्रदेश में जहां राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UKPCB) अलर्ट मोड पर है, वहीं पहली बार थर्ड पार्टी एजेंसी को भी वायु गुणवत्ता की स्वतंत्र निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह एजेंसी त्योहार के दौरान राज्य के विभिन्न शहरों में प्रदूषण के स्तर की रिपोर्ट तैयार करेगी।

सीपीसीबी ने जारी की विशेष गाइडलाइन

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए राज्यों को निर्देश जारी किए हैं कि त्योहार से 5 दिन पहले और 5 दिन बाद तक वायु गुणवत्ता पर सघन निगरानी रखी जाए। निर्देशों के तहत अचानक बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति में तुरंत कार्रवाई और नियंत्रण उपाय लागू करने होंगे।

चार प्रमुख पैमानों पर नजर

पर्यावरण की गुणवत्ता मापने के लिए निम्न प्रदूषकों की निगरानी की जाएगी:

  • PM 2.5 (सूक्ष्म कण)

  • PM 10 (धूल कण)

  • कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)

  • नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx)

इसके लिए राज्यभर में संचालित एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन को सक्रिय कर दिया गया है। मिलने वाले डेटा के आधार पर संबंधित जिलाधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए जाएंगे।

थर्ड पार्टी भी करेगी मॉनिटरिंग

इस बार प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था में और मजबूती लाने के लिए एक थर्ड पार्टी एजेंसी को भी शामिल किया गया है। यह एजेंसी राज्यभर में अलग-अलग स्थानों से वायु गुणवत्ता के स्वतंत्र आंकड़े जुटाएगी और सरकार को रिपोर्ट देगी।

  • इस वर्ष टिहरी को भी निगरानी के दायरे में शामिल किया गया है।

  • देहरादून में दो स्थानों और ऋषिकेश में एक स्थान पर पहले से ही मॉनिटरिंग चल रही है।

  • काशीपुर में भी एयर मॉनिटरिंग स्टेशन सक्रिय है।

नगर निगमों को दिए गए निर्देश

धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगमों को:

  • मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करने,

  • निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपाय लागू कराने,

  • नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पटाखों की बिक्री पर विशेष निगरानी

त्योहारी सीजन में पटाखों की वजह से बढ़ने वाले वायु प्रदूषण को देखते हुए:

  • पटाखों की बिक्री और क्वालिटी जांच के लिए नियम लागू किए गए हैं।

  • केवल मानक अनुमोदित ग्रीन क्रैकर्स के उपयोग की अनुमति है।

  • नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अपील

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि:

  • कम प्रदूषण वाली दीवाली मनाएं

  • अत्यधिक पटाखों के उपयोग से बचें

  • पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दें

पिछले कुछ समय से उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की और काशीपुर जैसे शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार दर्ज किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रयास है कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार के दौरान भी यह सुधार कायम रहे।

संपर्क जानकारी (शिकायत के लिए):
यदि कोई व्यक्ति प्रदूषण फैलाने से संबंधित शिकायत करना चाहे तो वह अपने जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सकता है।


Our News, Your Views