उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी ने अपना चुुनावी अभियान की घोषणा कर दी है। आप आदमी पार्टी ने उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है। इस दौरान आप आप प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चुनौती दी और कहा कि वह गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ें। इस सीट पर आम आदमी प्रत्याशी अजय कोठियाल मुख्यमंत्री से मुकाबला करेंगे।
कर्नल (रिटायर्ड) कोठियाल ने जताया पार्टी का आभार-
वहीं अजय कोठियाल ने कहा है कि, मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है। मैं गंगोत्री के कई गाँवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी।
पाँच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया…
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे CM @TIRATHSRAWAT के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है। मैं गंगोत्री के कई गाँवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी।
जय हिंद। https://t.co/M5hU95ECav
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) July 1, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं-
कर्नल साहिब, शुभकामनाएँ।
आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहाँ की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है। https://t.co/jJr7gn78Iv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अजय कोठियाल को शुभकामनाएं दी है, उन्होेंने ट्वीट कर कहा है, कर्नल साहिब, शुभकामनाएँ। आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहाँ की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है।
Hi! I know this is kinda off topic nevertheless I’d figured
I’d ask. Would you be interested in trading links or maybe guest writing a blog article or vice-versa?
My website goes over a lot of the same topics as yours and I believe we could greatly benefit from each
other. If you might be interested feel free to send
me an email. I look forward to hearing from you!
Fantastic blog by the way!