मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार जताए हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सोमवार को उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून और बागेश्वर जनपद में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार जताए हैं। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में तीन दिन भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है, सभी जनपदों के जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
डीएम सोनिका ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम को हिदायत दी कि अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें।