विकास कार्यों के लिए सभी 100 वार्डों को 35-35 लाख रुपये मिलेंगे, देहरादून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक संपन्न

Our News, Your Views

देहरादून/ नगर निकाय चुनाव के बाद राजधानी देहरादून में पहली नगर निगम बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेयर सौरभ थपलियाल ने की, जिसमें नगर आयुक्त नमामि बंसल समेत सभी 100 वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। बैठक में कुल 31 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, नालों की सफाई, भवन कर वसूली और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दे शामिल रहे।

विकास कार्यों के लिए प्रत्येक वार्ड को 35 लाख रुपये—

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम प्रत्येक वार्ड के विकास कार्यों के लिए 35-35 लाख रुपये की राशि प्रदान करेगा। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु 5-5 लाख रुपये दिए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

स्वच्छता समिति में घोटाले का मामला उठा—

बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर निगम की स्वच्छता समिति में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। वार्ड 88 के पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में 10 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन केवल 6 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि शेष 4 कर्मचारियों का वेतन जारी किया जा रहा है। पार्षदों ने इस मामले की जांच कराने की मांग की।

पार्षदों को विधायक की तरह वेतन देने की मांग—

बैठक में एक पार्षद ने पार्षदों को भी विधायकों की तरह वेतन दिए जाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि पार्षदों का खर्च काफी अधिक होता है, लेकिन उन्हें कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाती, जिससे उनके कार्यों में बाधा आती है।

नगर निगम की आय बढ़ाने और अतिक्रमण हटाने पर जोर—

बैठक में नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए निगम क्षेत्र में व्यावसायिक भूमि को चिन्हित कर वहां बाजार और कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव दिया गया। वहीं, शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान को गति देने के लिए जोनल जेब्रा फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया।

नगर निगम क्षेत्र में डिस्पेंसरियों को पुनर्जीवित करने के निर्देश—

बैठक में नगर निगम क्षेत्र की पुरानी 10 डिस्पेंसरियों को पुनर्जीवित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

किन्नरों की बधाई राशि पर लगी सीमा—

बैठक में किन्नरों द्वारा मनमाने ढंग से बधाई राशि लेने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। नगर निगम ने प्रस्ताव दिया कि किन्नर अब न्यूनतम 2100 रुपये और अधिकतम 5100 रुपये की बधाई लेंगे। हालांकि, इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लेने से पहले निगम दो बार किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों से बैठक करेगा।

नगर निगम की इस बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए, जिससे राजधानी देहरादून को एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।


Our News, Your Views