अंकिता भंडारी प्रकरण: परिजनों की अंतिम संस्कार से पहले फाइनल पोस्टमार्टम की मांग, शासन-प्रशासन मान मनोवल में जुटा

Our News, Your Views

आज पौड़ी के श्रीनगर में अंकिता का अंतिम संस्कार करना निश्चित हुआ है, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, दूर दूर से लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं ख़बर है कि अंकिता के परिजन प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं उनका कहना है की अंकिता का अंतिम संस्कार तभी होगा जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आयेगी। परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए उठाये हैं।

अंकिता भंडारी मर्डर से राज्य में आक्रोश है। यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का आज रविवार को श्रीनगर में पैतृक घाट में अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाना है। शहर में मातम पसरा है, ग़मगीन माहौल और हत्यकांड के विरोध में व्यापार सभा ने बाजार बंद किया है। इसे लेकर यहां पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस बीच परिजनों के बयान आये हैं जिसमे वह अंकिता के पोस्टमार्टम पर सवाल उठाते दिखाई देते हैं, उनका कहना है कि जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी वहीं अंकिता के पिता सरकार द्वारा रिजॉर्ट में की गयी कार्यवाही पर भी संदेह जताते हुए कहते हैं कि अगर रेजॉर्ट में जल्दबाज़ी में तोड़फोड़ न की गयी होती तो वहां और भी सबूत मिलते। फिलहाल शासन-प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटा हुआ है।


Our News, Your Views