फिर एक दर्दनाक हादसा, ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मैक्स गहरी खाई मे गिरी, तीन शव निकाले, तीन लापता

Our News, Your Views

दुःखद खबर है कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया है। वाहन में 11 लोग सवार थे। रविवार की अल सुबह सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गई। सभी केदारनाथ से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। टीम ने तीन शव निकाल लिए है जबकि तीन लापता है। वहीँ खाई से पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मिल रही जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती की चौकी ब्यासी पर सूचना मिली कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे नदी  में गिर गई। गाड़ी में चालक समेत 11 लोग सवार थे। रेस्क्यू किए गए यात्री बताते हैं कि सभी लोग अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं। सोनप्रयाग से शनिवार की रात आठ बजे एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। तीन बजे मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से बारिश में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी। खबर लिखे जाने तक जानकारी है कि तीन की तलाश जारी है।


Our News, Your Views