विधानसभा का बजट सत्र सात जून से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा में होगा।सरकार की ओर से सत्र के लिए सात से 14 जून तक का प्रस्तावित कार्यक्रम विधानसभा को भेजा गया है। यह उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा होगा। गैरसैंण में बजट सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर नेता सदन पहली बार गैरसैंण में किसी सत्र में भाग लेंगे।
पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र बीती 29 व 30 मार्च को देहरादून में हुआ था। पहले विधानसभा सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए लेखानुदान लेकर आई थी। शेष महीनों के लिए सरकार को बजट पारित कराना है। पूर्व में जून महीने के दूसरे हफ्ते में सत्र आहूत करने की संभावनाएं जताई जा रही थी। जिसकी एक वजह प्रदेश में राज्य सभा की एक सीट के लिए चुनाव माना जा रहा था। यह चुनाव 10 जून को होना है।
प्रमुख सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य हीरा सिंह बोनाल की ओर से इस बारे में सचिव विधानसभा को पत्र भेजा गया। इसमें बजट सत्र सात जून से गैरसैंण में आहूत करने को कहा गया है।
उत्तराखंड से राज्यसभा की रिक्त एक सीट के लिए 10 जून को चुनाव होना है। यद्यपि, भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत होने के कारण उसके प्रत्याशी की जीत तय है, लेकिन इसी अवधि में गैरसैंण में बजट सत्र भी होगा।
ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को 10 जून को देहरादून की दौड़ लगानी पड़ेगी। कारण यह कि चुनाव का जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसमें देहरादून विधानसभा भवन में ही सभी कार्यवाही पूर्ण किए जाने का उल्लेख है।