Bank Closed: फरवरी में 11 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम है तो ये लिस्ट देखकर ही जाएं-

Spread the love

नए साल का दूसरा महीना कल से शुरू होने वाला है। अगर आपको बैंक का काम है तो आपके लिए काम की खबर है। फरवरी 2024 में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। बताया जा रहा है कि फरवरी में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार भी शामिल है। ऐसे में अगर आप बैंक जा रहे है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं। आइए जानते है कब-कब बंद रहेगे बैंक..

मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर बैंक की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। बताया जा रहा है कि फरवरी महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस माह सरस्वती पूजा, छत्रपति शिवाजी जयंती सहित अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी फरवरी में कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं, इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि फरवरी महीने के दौरान देश भर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो।

फरवरी 2024 में बैंकों की  छुट्टियां—

4 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
11 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.


Spread the love