अगर आप भी पुलिस की चैलेंजिंग जॉब के प्रति आकृष्ट हैं तो सरकार पुलिस में नयी भर्तियां निकालने जा रही है। दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार ने एक अहम् निर्णय लिया है सरकार अब उत्तराखंड में पहली बार ट्रैफिक पुलिस के लिए 312 पदों पर भर्ती खोलने जा रही है। यातायात निदेशक केवल खुराना बताते हैं कि स्वीकृत पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दरअसल सड़कों पर बढ़ते दबाव के चलते काफी समय से ट्रैफिक निदेशालय इस विषय पर मंथन कर रहा था इसी को लेकर अब सरकार ने ट्रैफिक की इस समस्या से निदान पाने के लिए एक अलग ढांचे के अनुसार भर्तियां किए जाने की तैयारी की जा रही है, जिस पर अब सरकार ने 312 पदों के लिए स्वीकृति दे दी है। इसमें इस्पेक्टर से लेकर आरक्षी तक के पदों पर भर्तियां की जानी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ट्रैफिक निदेशालय के स्तर से इसको लेकर विज्ञप्ति जारी की जा सकती है।
आईये जानते हैं किन पदों पर निकालने जा रही सरकार भर्तियां—
1-वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ -02
2-सहायक तकनीकी विशेषज्ञ-06
3-उप निरीक्षक यातायात-98
4-आरक्षी यातायात -206