भुलि-दीदी और मोदी, एक दूसरे से मिले और हुए भावुक, प्रधानमंत्री ने कहा: इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद

Spread the love

भुलि,दीदी और मोदी, एक दूसरे को अपनों के बीच पाकर दोनों ही पक्ष भावुक हुए और दिया एक दूसरे को प्यार और दुलार, उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दिल में कितना लगाव है इसका पता आज उस वक्त भी लगा जब उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे और उन्होंने यहाँ के प्रसिद्ध मंदिरों पिथौरागढ़ के आदि कलश पर्वत श्रृंखला में पूजा अर्चना के बाद चीन और नेपाल सीमा पर स्थित गुंजी पहुंचकर स्थानीय लोगों से भेंट कर उनसे बात की।पहली बार किसी प्रधानमंत्री के गुंजी पहुंंचने और ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलने पर महिलाओं के खुशी में आंसू निकलने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गांव के लोगों से मिले और उनसे बात की। गांव की बुजुर्ग महिला ने तो उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया। जनसभा के दौरान एक मौके पर वह भावुक भी हो गए।आपको बता दें कि समुद्रतल से साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी चीन और नेपाल से लगा हुआ एक गांव है। पारम्परिक वेशभूषा में पहुंचे स्थानीय निवासियों ने उनसे बातचीत की वहीं महिलाओं को भी अपनी बात रखने का मौका मिला। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा की उनकी सरकार सीमांत के विकास को लेकर गंभीर है और वे इसके विकास में कोई कोताही नहीं होने दी जाएगी।गुंजी आगमन पर ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया और प्रधानमंत्री द्वारा उनके रंग में रंग कर संगीत की धुनों पर खुद नगाड़ा बजाना देखना सुखद सा अहसास देता नजर आया। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से उनके रहन सहन और कला की जानकारिया लेते देखा गया तो वहीँ उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बनाये गए ऊनी वस्त्रों में दिलचस्पी लेते हुए भी देखा गया।वहीं मोदी ने पिथौरागढ़ में एक भारी जनसभा को भी सम्बोधित किया इस दौरान उन्हें भावुक होते देखा गया जब उन्होंने हज़ारों की संख्या में आये स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हेलीपैड से सभा स्थल तक करीब सात किलोमीटर तक लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ मेरा स्वागत किया। यह जनता का प्यार ही है जो मैं यहां हूं। यहां लोगों ने इतना प्यार दिया है, यह मैं यह देखकर भावुक हूं। इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद।इस दौरान जनसभा स्थल मोदी के जयकारों से गुंजायमान होने लगा जनसभा का उत्साह देखकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ जन भी उत्साहित नजर आये। लगा मोदी का आना उनकी किसी मुराद को पूरा कर गया है उनके चेहेरे भी कुछ यूँ  ही दमकते नज़र आये।


Spread the love