चमोली में बड़ा हादसा, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, 16 की मौत कई घायल, सीएम चमोली के लिए हुए रवाना, दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Our News, Your Views

उत्तराखंड के चमोली से एक बड़े हादसे की ख़बर है। खबरों के अनुसार चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैल गया है। जिस कारण 16 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है जबकि कई लोगों के झुलसने की ख़बर है, वहीं कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड के चमोली में आज बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। चमोली बाजार के नजदीक नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक से करंट फैल गया। करंट फैलने के बाद इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग बुरी से तरह झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी हुए हैं। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी बताते है कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सात लोग झुलसे हैं।  हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

आपको बता दें कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। बुधवार को जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त साइट पर करीब 24 लोग मौजूद थे।

सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए हैं। वे घटनास्थल का दौरा करेंगे। पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच के भी निर्देश दिए।  उन्होंने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली।

Update note-

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी चमोली में दुर्घटना के स्थलीय निरीक्षण एवं मृतकों के परिजनों से भेंट हेतु देहरादून से चमोली के लिए रवाना हो गए थे परंतु मौसम की खराबी के कारण सीएम धामी को वापस लौटना पड़ा और वे आगे नही जा पाए वे वापस देहरादून आ गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।


Our News, Your Views